गोरखपुर, जुलाई 26 -- डीडीयू के भूगोल विभाग के अध्ययन में सामने आई जानकारी तीन जिलों में किया गया है अध्ययन गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। जल जीवन मिशन के प्रभाव के आकलन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संगठन वाटर ऐड इंडिया और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के भूगोल विभाग ने संयुक्त रूप से एक अध्ययन किया है। अध्ययन के तहत मंडल के तीन जिले गोरखपुर, कुशीनगर और महराजगंज में साक्षात्कार, सामूहिक परिचर्चा, ट्रांजिट वाक और व्यक्तिगत अवलोकन के माध्यम से आठ स्टेकहोल्डर से जानकारी ली गई है। अध्ययन में पता चला है कि जल जीवन मिशन योजना से स्वस्थ्य, शिक्षा, आर्थिक विकास और सामाजिक समरसता के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छ जल की उपलब्धता से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक रोगों में कमी, उदर रोग, त्वचा रोग, आदि समस्या से राहत ...