गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर शनिवार को छात्र नेताओं के प्रदर्शन से हंगामा मच गया। छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्रनेता दिव्यांशु पाण्डेय ने एडी बिल्डिंग पर सांकेतिक जमीन में समाधि ले ली। इसकी सूचना पर प्राक्टर मौके पर प्रदर्शन को बंद करने की मांग करने लगे, जिस पर छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। करीब दो से तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन में छात्र की तबीयत बिगड़ने लगी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन जमीन से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया। करीब तीन से चार घंटे तक जिला अस्पताल क इमरजेंसी में इलाज हुआ। देर शाम सात बजे के आसपास डॉक्टरों ने घर जाने की सलाह दी। छात्र नेता दिव्यांशु ने बताया कि छात्र संघ चुन...