गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। डीडीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर तरंग संस्था की ओर से भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपनिदेशक डॉ. अमोद कुमार राय ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में हिंदी विभाग के डॉ. अखिल कुमार मिश्रा, उर्दू विभाग के डॉ. साजिद हुसैन, डॉ. कल्पना दिवाकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में हिंदी विभाग के प्रोफेसर राजेश मल्ल, अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर शिखा सिंह और हिंदी विभाग की डॉ. अपर्णा पांडे निर्णायक भूमिका में रहीं। प्रतियोगिता में चार दर्जन छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों का निर्णय बुधवार को सार्वजनिक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...