गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय लाइब्रेरी में मंगलवार को इनफ्लिबनेट कॉर्नर एवं फैकल्टी बुक्स कॉर्नर का भव्य शुभारंभ कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। कुलपति ने कहा कि यह सुविधा विश्वविद्यालय को शोध, शिक्षण एवं अध्ययन के क्षेत्र में एक नई दिशा देगी तथा विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर की डिजिटल शैक्षणिक सुविधाओं से जोड़ने का भी काम करेगी। कहा कि इनफ्लिबनेट की सुविधा विश्वविद्यालय में शोध एवं अध्ययन के स्तर को न केवल नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को और भी सशक्त करेगा। बताया कि यह कार्नर विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ओर से रचित पुस्तकों के संकलन एवं प्रदर्शनी के उद्देश्य से की गई है। यह कॉर्नर छात्रों के लिए ज्ञान का नया स्रोत होगा ...