रांची, सितम्बर 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव करनेवाले मजदूरों ने मंगलवार को छह वर्ष पहले की बकाया मजदूरी देने की मांग की। कुतुरलोआ निवासी सूरज बेदिया, हरिलाल बेदिया, जयनंदन बेदिया, जगबंधु बेदिया और सुकरा उरांव ने बताया कि उन्होंने अनगड़ा सीएचसी के तहत में 2019 में डीडीटी का छिड़काव किए थे, उस समय कुल 12 मजदूर इस काम में लगाए गए थे, इसमें सात मजदूरों को मजदूरी दे दी गई। जबकि पांच लोगों को अबतक बकाया राशि 1.25 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया। इस संबंध में पर्यवेक्षक शशि ठाकुर ने बताया कि राशि भुगतान के समय मजदूरों के बैंक (झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक) के आईएफएससी संख्या में सुधार किया जा रहा था इसलिए भुगतान रुक गया था। उसके संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, उम्मीद है जल्द इस पर कार्रवाई होगी।

ह...