रुद्रपुर, जुलाई 6 -- खटीमा। मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण की कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर डीडीओ पावर उप जिला चिकित्सालय सितारगंज से पुनः खटीमा उप जिला चिकित्सालय को स्थानांतरित करने की मांग की। ज्ञापन के मुताबिक जब खटीमा सीएचसी का उच्चीकरण किया गया तो खटीमा चिकित्सालय को नागरिक चिकित्सालय का दर्जा मिला। उसके बाद अधिष्ठान स्थानांतरण (समस्त एएनएम का कार्य) उप जिला चिकित्सालय सितारगंज को कर दिया गया। तब से खटीमा की समस्त मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण कार्यकर्ताओं को लगभग 30 से 35 किमी की दूरी तय कर छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी सितारगंज तहसील में जाना पड़ता है। जिससे उन्हें सरकारी कार्य में बाधा व समय बर्बादी के साथ ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में गंगा जोशी, यमुना बिष्ट, नीमा चंद, कल्पना, नीमा पांडे...