फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी ने एसआईआार के तहत गणना प्रपत्र भरने के लिए मतदाताओं को मोटीवेट किया। उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर 2003 की सूची में नाम को लेकर समस्या थी तो इस पर डीडीओ ने खुद वोटर लिस्ट थामकर मतदाताओं की मदद करायी। डीडीओ ने बढ़पुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में निरीक्षण किया तो यहां पर तीन मतदाता मौजूद थे। बीएलआ ेसे गणना प्रपत्र कलेक्शन की जानकारी की तो पता लगा कि अभी बहुत संख्या में गणना प्रपत्र जमा नही हैं। एमआईसी फतेहगढ़ में पहुंचे डीडीओ के यहां पर मतदाताओ की ठीक ठाक संख्या दिखायी दी। यहां पर कई मतदाताओ ने अपने गणना प्रपत्र भरे। जो दिक्कतें आयीं उसका डीडीओ ने समाधान किया।सबसे बड़ी समस्या 2003 की सूची में नाम को लेकर ...