सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- कुड़वार, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड के डोमनपुर गांव में ग्राम पंचायत से हुए कार्यों का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। गुरुवार को डीडीओ गजेन्द्र तिवारी स्थानीय विकास खंड के डोमनपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम पंचायत से हुए तालाब निर्माण, इंटर लॉकिंग कार्य,मनरेगा से हुई मार्गो की पटाई, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य विकास कार्यों का गहनता से स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों से संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इसी तरह सभी ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण कर हकीकत की जानकारी ली जाएगी ।जहां भी अनियमितता पाई जाएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जेईआरईएस दीप शिखा चौरसिया, एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह,प्रधान प्रतिनिधि दिव्यांश सिंह, रो...