संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत परासी गनवरिया में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, बीडीओ उमेश प्रसाद ओझा और एडीओ पंचायत पंकज सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीएलओ स्तर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है, लेकिन अधिकांश ग्रामीण जागरूक न होने के कारण स्वयं फार्म नहीं भर पा रहे हैं। ऐसे में बीएलओ के साथ प्रधान प्रतिनिधि फिरोज अहमद फॉर्म भरने और ऑनलाइन अपलोड करने में सहयोग कर रहे हैं। वहीं, कई बार सर्वर बाधित होने से भी कार्य की गति धीमी हो रही है, जिससे बीएलओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी पात्र नागरिकों ...