फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 19 -- फर्रुखाबाद। जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी ने संभव अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र बलीपुर में पहुंचकर अपने सामने ही बच्चों का वजन कराया। उन्होंने केंद्र में पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों में नाटापन की रोकथाम के चलाये जा रहे अभियान का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। शासन इसकी लगातार मानीटरिंग कर रहा है। लिहाजा कार्यक्त्रिरयां पांच साल तक के बच्चों का वजन और लंबाई मापकर उसे पोषण ट्रेकर एप पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...