गंगापार, नवम्बर 21 -- जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) के औचक निरीक्षण में खुली सोरांव ब्लाक के कर्मचारियों की पोल। शुक्रवार को डीडीओ गोपाल कुशवाहा 10:40 बजे सोरांव ब्लॉक निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए। इस दौरान अवर अभियंता समेत 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीडीओ ने एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। डीडीओ के निरीक्षण से ब्लॉक में हड़कंप मच गया। जिला विकास अधिकारी गोपाल कुशवाहा औचक निरीक्षण के लिए सोरांव ब्लाक पहुंचे तो खंड विकास अधिकारी के साथ कुछ कर्मचारी मौजूद थे। उपस्थिति पंजिका चेक किया तो 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए ब्लॉक कार्यालय की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। अनुपस्थित मिले 14 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। डीडीओ गोपाल कुशवाहा ने वि...