नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, व. सं.। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) टावरिंग हाइट्स के लिए ई-नीलामी प्रकिया शुरू होने से पहले शुक्रवार को डमी प्रशिक्षण हुआ। ई-नीलामी की प्रकिया एक से चार दिसंबर के दौरान होगी। इससे पहले डीडीए प्रशासन ने कड़कड़डूमा ईस्ट दिल्ली हब में शुरू की गई इस नई आवासीय योजना के तहत फ्लैटों के लिए पंजीकरण करा चुके लोगों के लिए डमी प्रशिक्षण का आयोजन किया। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि इस पहले चरण में एक हजार से अधिक फ्लैटों को इस योजना में शामिल किया गया है। लगभग 1500 लोगों ने इन फ्लैटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर बयाना राशि जमा करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...