नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सैनिक फार्म में अवैध कब्जों और निर्माणों के खिलाफ शुक्रवार सुबह बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीडीए अधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक भूमि पर लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण को हटाते हुए एक कोठी सहित कई संरचनाओं पर बुलडोजर चलाए गए। प्राधिकरण का कहना है कि सैनिक फार्म में अवैध कब्जे लगातार बढ़ रहे थे, जिनके खिलाफ अदालतों में भी कई मामले लंबित हैं। डीडीए ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हालांकि स्थानीय निवासियों ने कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि वर्षों से घरों में रह रहे लोगों को बिना पूर्व सूचना बेघर कर दिया गया। कुछ निवासियों ने बताया कि सुबह चार बजे उन्हें घरों से बाहर निकलने को कहा गया और बच...