देहरादून, अप्रैल 28 -- दून डिफेंस एकेडमी(डीडीए)में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जहां देश के लोगों में आक्रोश है वही इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। इस दौरान डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता के बैचमेट कमांडो दिनेश सिंह कठैत (इंडियन नेवी से सेनि) ने भी आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि वे भी आतंकवादियों के खिलाफ कई ऑपरेशन का हिस्सा रह चुकें हैं। छात्रों के साथ उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। श्रद्धांजलि देने वालों में उप निदेशक दिव्या गुप्ता भी शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...