नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रजोकरी और समालखां इलाके में नाले पर हुए अतिक्रमण को लेकर 'हिन्दुस्तान की ओर से मुद्दा उठाने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार को समालखां इलाके में चार फॉर्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर इनके कब्जे से डीडीए ने ग्रामसभा की तीन बीघा जमीन वापस हासिल की। इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से यहां लगभग 10 बीघा जमीन उपलब्ध हो गई है जिस पर डीडीए की ओर से गांववासियों के लिए पार्क बनाने की योजना है। इसके साथ ही यहां नाले को भी दोबारा बहाल किया जाएगा। दरअसल, रजोकरी से लेकर समालखां गांव होते हुए नजफगढ़ में जाने वाले नाले पर जगह-जगह लोगों ने कब्जा किया हुआ है। कई फार्म हाउसों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके चलते बारिश के मौसम में नालों से पानी नहीं बहता और जलभराव की समस्या बनी रहती है। इसे लेकर ग्र...