नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के विभिन्न खेल परिसरों में अब योग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए डीडीए ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान से समझौता किया है। इसके तहत वसंत कुंज खेल परिसर, रोशनारा क्लब, पूर्व दिल्ली खेल परिसर, सिरी फोर्ट खेल कॉम्प्लेक्स और हरि नगर खेल कॉम्प्लेक्स में योग पर आधारित पाठयक्रम शुरू किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि डीडीए के इन खेल परिसरों में लोग रोजाना सुबह और शाम को योग का प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। संस्थान के योग शिक्षक और विशेषज्ञ डीडीए खेल परिसर में आने वाले लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के गुर सिखाएंगे। एक साल में तीन और खेल परिसर खोले जाएंगे अधिकारियों ने बताया कि अगले एक वर्ष में अन्य खेल परिसरों को भी शुरू करने की योजना ह...