देहरादून, मई 30 -- दून डिफेंस एकेडमी(डीडीए) के छात्र सुमित शर्मा का ट्रिपल सलेक्शन हुआ है। सुमित को इस चयन पर निदेशक संदीप गुप्ता व उपनिदेशक दिव्या गुप्ता ने बधाई दी। संदीप गुप्ता ने बताया कि सुमित शर्मा का सीडीएस के माध्यम से आईएमए (एआईआर 56), सीडीएस के माध्यम से ओटीए (एआईआर 144) व एफकेट (एआईआर 85) के लिए चयन हुआ है। सुमित की पहली प्राथमिकता एयर फ़ोर्स तथा दूसरी प्राथमिकता आईएमए है। वे एयरफोर्स में जाकर राफेल फाइटर जैट उड़ाना चाहते हैं। सुमित शर्मा ने अपनी इन सफलताओं का पूरा श्रेय निदेशक संदीप गुप्ता के उचित मार्ग दर्शन, बेस्ट फेकल्टी व स्टडी मेटेरियल को दिया। सुमित को फाइनल सलेक्शन होने पर एकेडमी की ओर से आशीर्वाद के रूप में 10 हजार रूपये नगद प्रदान किये जायेंगे। देते हुए कहा कि अब आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, हमें पूरी उम्मीद है कि ...