नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, वसं.। डीडीए कर्मयोगी आवास योजना 2025 में बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के भीतर 60 फीसदी फ्लैट बिक गए हैं। इस बुकिंग से 450 करोड़ रुपये डीडीए को मिलेंगे। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले दिन की बुकिंग से पता चला है कि सभी श्रेणी के फ्लैट में लोग रुचि ले रहे हैं। वन बीएचके फ्लैट्स के सभी फ्लैट बुक हो गए। वहीं, टू बीएचके फ्लैट्स सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला साबित हुआ है। इसी तरह थ्री बीएचके फ्लैट्स में भी अच्छी बुकिंग हुई। अभी तक 684 फ्लैट की बुकिंग हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...