बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। झंडेवालान, नई दिल्ली स्थित मन्दिर दरगाह बाबा श्री पीर रतननाथ जी पर डीडीए एवं एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में बरेली की संगत शुक्रवार को रोष प्रकट करेगी। कार्रवाई में तुलसी वाटिका और भंडारा स्थल तोड़े जाने से श्रद्धालुओं में नाराजगी है। इसी के चलते धार्मिक सेवा समिति, पंजाबी महासभा, श्री राधा रानी गौशाला समिति, श्री राधा संकीर्तन मंडल तथा श्री वैष्णोदेवी बुआदाती संकीर्तन मंडल के साथ संगत सुबह 10 बजे शाहदाना कॉलोनी स्थित श्री दरगाह मंदिर से हरि मंदिर तक पदयात्रा निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...