नई दिल्ली, जून 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अपना घर आवास योजना की बुकिंग प्रक्रिया जारी है। बीते एक महीने के दौरान विभिन्न श्रेणी के कुल 7500 फ्लैट में से लगभग एक हजार फ्लैट को लोगों ने बुक कराया। अधिकारियों के अनुसार, अब तक लगभग 900 लोगों ने विभिन्न श्रेणी के फ्लैटों को खरीद लिया है। इसमें नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के साथ एमआईजी फ्लैट भी शामिल हैं। इसके अलावा लोकनायकपुरम में एलआईजी और एमआईजी फ्लैटों में भी लोगों की दिलचस्पी नजर आ रही है। सिरसपुर में भी एलआईजी फ्लैटों को बुक कर खरीदा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...