पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) के संचालन के लिए डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीडीआरसी के संचालन, केन्द्र द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ किए जा रहे कार्यों एवं डीडीआरसी के भवन की मरम्मत आदि की समीक्षा की गई। परियोजना निदेशक ने अवगत कराया कि पूर्व के कार्यदायी संस्था जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा डीडीआरसी का संचालन किया जा रहा था। अभिकरण का ग्राम्य विकास विभाग में संविलय होने व सोसायटी पंजीकरण की अवधि समाप्त होने के कारण डीडीआरसी का संचालन नही किया जा पा रहा है। इस क्रम में डीएमटी के सदस्यों ने डीडीआरसी का संचालन स्वैच्छिक संस्था भारती निःशक्त जनसेवा संस्था पीलीभीत द्वारा किए जाने की सहमति प्रदान की। डीएम ने डीडीआरसी ...