गाजीपुर, सितम्बर 30 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीटी ब्रांच लाइन पर घाट स्टेशन से तारीघाट, दिलदारनगर होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलने वाली एमटी मालगाड़ी का परिचालन पूर्व मध्य रेलवे ने सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यह निर्णय ब्रांच लाइन पर पड़ने वाली दो जर्जर रेल पुलियों की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बेमुआ गांव के पास स्थित 145 वर्ष पुरानी सात और आठ नंबर की पुलियां काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। साथ ही पुल के दोनों ओर भारी जलजमाव भी बना हुआ है, जिससे संरक्षा पर खतरा बढ़ गया है। हालांकि, इस लाइन पर पूर्ववत मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय पर जारी रहेगा। मालगाड़ी के रद्द होने से इस रूट पर ट्रेनों की संख्या और फेरे बढ़ाने की संभावनाओं को झटका लगा है।...