धनबाद, नवम्बर 13 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर कोलियरी में संचालित श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी कार्य स्थल का बुधवार को निदेशक तकनीकी योजना परियोजना नीलेंद्रु राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना का नक्शा तथा कार्य स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीटी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आउटसोर्सिंग स्थल के बगल में स्थित महेशपुर पोखरिया का पानी जल्द से जल्द सुखाने के निर्देश दिया। कहा कि बारिश के कारण उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है। लक्ष्य पूरा करने के लिए साढ़े चार माह बचा हुआ है। समय सीमा के अंदर उत्पादन लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। ओपन कास्ट परियोजना में उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। मौके पर डीटी पीपी महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक पीयूष किशोर, महेशपुर पीओ विजय कुमा...