हापुड़, नवम्बर 3 -- दिल्ली परिवहन निगम में नौकरी लगाने के नाम पर एक आरोपी ने एक व्यक्ति से 2.10 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। रुपये वापस मांगने पर हत्या और झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए अधिवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि दिसंबर 2022 में उनकी मुलाकात थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला न्यू भीमनगर स्थित कबाड़ी वाली डेयरी के निवासी राजीव उर्फ राजू से हुई थी। आरोपी ने स्वयं को डीटीसी के दिल्ली गेट स्थित अंबेडकर टर्मिनल में अधिकारी बताया। उसने दावा किया कि वह कई लोगों की नौकरियां डीटीसी में लगवा चुका हैं। इस दावे को साबित करने के लिए उसने कई फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिखाए। जिसे असली स...