नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने जनवरी सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश 2025-26 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग, प्रबंधन और मानविकी सहित 18 विभागों में कुल 200 रिसर्च सीटें निकाली गई हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 7 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद संबंधित विभाग साक्षात्कार करेंगे, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा। डीटीयू प्रशासन का कहना है कि शोध की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया गया है। डीटीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञान और तकनीक के तेज विकास के दौर में शोध को नई दिशा दे...