नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने इस सत्र में तीन बीटेक और तीन एमटेक प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। बुधवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीटीयू के कुलपति प्रो.प्रतीक शर्मा ने कहा कि डीटीयू में सामुदायिक विकास और शोध केंद्र की स्थापना की गई है, जहां छात्र और शिक्षक मिलकर समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, एनर्जी ट्रांजिशन के लिए नोडल सेंटर ने सतत ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में कई पहल की हैं। वर्तमान जरूरतों को देखते हुए बीटेक इन डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स, बीटेक इन साइबर सुरक्षा, बीटेक इन वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी कोर्स स्नातक स्तर पर कोर्स राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर और एआई मिशन के अनुरूप तैयार किया गया है। इसके साथ ही तीन नए परास्नातक कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं...