गुड़गांव, सितम्बर 14 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के बाजारों से अतिक्रमण हटाने का काम अब तेजी से हो रहा है। नगर परिषद प्रशासन पिछले 20 साल में जो नहीं कर पाया, उसे डीटीपी आरएस बाठ ने सिर्फ दो दिन में 50 प्रतिशत तक खत्म कर दिया है। बाठ शनिवार को चार दिन के अंदर दूसरी बार सोहना पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को समझाया, जिसका असर दिखा। कई दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया है। डीटीपी शाम करीब पांच बजे थाना शहर के पास पहुंचे। अंबेडकर बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर किए गए अतिक्रमण का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों और रेहड़ी-ठेला वालों को समझाते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया। इसका नतीजा यह हुआ कि सड़क किनारे फल बेचने वाले, छोले-भटूरे वाले और बाइक वर्कशॉप चलाने वालों ने तुरंत सामान हटा लिया। दुकानों के आगे लगाई गई पांच से बाठ फु...