बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में सोमवार से बुधवार तक तीन दिवसीय कैंप लगेगा। ट्रक चालकों, खलासियों के लिए इस विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है। इस शिविर में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम से लाभुकों को इस शिविर में सिर्फ राशन कार्ड नंबर व आधार नंबर लेकर आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला के टॉल प्लाजा, बस स्टैंड, पार्किंग व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे। यहां आकर लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...