कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड बागीटांड़ के पास डीटीओ विजय कुमार सोनी ने बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाकर 13 वाहनों पर कुल 2,56,000 रुपए का जुर्माना लगाया। शराब पीकर वाहन चलाने और बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने वाले दो ड्राइवरों पर करीब 26,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा ओवरलोडिंग, बिना परमिट और अन्य जरूरी कागजात न होने पर वाहनों की फाइनिंग की गई। साथ ही, बागीटांड़-लोकाई रोड पर एसडीओ रिया सिंह ने भी अभियान चलाकर तीन गिट्टी लदे ट्रकों को जब्त किया। हालांकि, इस दौरान ड्राइवर अपनी गाड़ी लॉक कर भागने में सफल रहे। इन वाहनों को बाद में थाना लाने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...