चतरा, दिसम्बर 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा जिला परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद ने गुरुवार को टंडवा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं कर रहे भारी वाहनों की जांच जिला परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद के द्वारा किया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर ओवरलोडेड फ्लाई ऐश बालू तथा स्टोन चिप्स का इन दिनों खूब परिवहन हो रहा है। इसकी भनक जिला परिवहन पदाधिकारी को मिली। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा फ्लाई एस के कई वाहनों को जांच के क्रम में सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया जिसके विरुद्ध 2,31000 राशि का आर्थिक दंड लगाया गया। इससे ट्रांसपोर्टरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वाहन चेकिंग अभियान में 25 बाईक चालकों का ऑन द स्पॉट काटा गया चालान गिद्धौर में थाना के समीप शुक्रवार को थाना प्रशासन एवं पथ परिवहन व...