सराईकेला, दिसम्बर 10 -- सरायकेला, संवाददाता। डीटीओ गिरजा शंकर महतो ने मंगलवार को जिले में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत Rs.1,12,601 रुपये वसूले गये। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित वाहन परिचालन सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान मालवाहक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और बिना वैध कागजात के वाहन परिचालन न करने का स्पष्ट और कड़ा निर्देश दिया गया। यह अभियान सरायकेला-राजनगर बाइपास रोड में चलाया गया, जहां वाहनों की विशेष जांच, दस्तावेज़ सत्यापन और चालकों को यातायात नियमों के अनुपालन के लिए जानकारी प्रदान की गयी। डीटीओ ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील मार्गों पर यह अभिया...