भागलपुर, जून 27 -- जमुई। जिला कलेक्टर श्री नवीन के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान ने जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने जनता दरबार में आपूर्ति , भूमि विवाद , परिवहन , राजस्व , मद्य निषेध , शिक्षा , नगर परिषद , भू अर्जन , पारिवारिक विवाद , अतिक्रमण , आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका बहाली में अनियमितता , सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत वृद्धा पेंशन , विकलांग पेंशन आदि से जुड़े शिकायतों को सुना और इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने सभी शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को भेजते हुए यथोचित कार्रवाई किए जाने की बात कही। अधिकांश विभाग के पदाधिकारी जनता दरबार में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...