कटिहार, जुलाई 11 -- मनिहारी निज संवाददाता। गुरूवार को जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद गंगा घाट पहुंच कर यात्री जहाज का जांच कर संचालक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो ने डीटीओ से नबाबगंज चौक के पास गड्डे मे तब्दील मुख्य सड़क के मरम्मती कराने का मांग किया । उन्होंने कहा की नारायणपुर फ्लाई ओवर के पास भी सड़क काफी जर्जर है । डीटीओ ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर मनिहारी मे जुटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर गंगा तट का निरीक्षण किया गया है । उन्होंने कहा की श्रावणी मेला का शुरूआत हो चूका है । मनिहारी गंगा तट का काफी महत्व है ।उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया की बैरेकेटिंग के अंदर ही स्नान करें । नाव संचालको को हिदायत देते हुए कहा की ओवर लोडिंग नाव का परिचालन ना करें । गंगा नदी का जलस्तर क...