रांची, जून 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में शनिवार की दोपहर तड़के 12:30 बजे रांची परिवहन विभाग और डीएमओ की टीम ने सीसीएल एनके एरिया के केडीएच कांटा संख्या 2 के पास पहुंच कर वाहनों का औचक जांच किया। जांच के क्रम में चार वाहन पकड़े गए, जिन्हें सीज कर खलारी थाना के सुपुर्द कर दिया गया। टीम के केडीएच पहुंचते ही उनके साथ ही प्रशासनिक टीम में अलग-अलग जगह पर खड़े वाहनों को रोका और टीम ने बारीकी से सभी वाहनों के कागजातों की जांच की। जांच के क्रम में पानी टैंकर एपी 03 6969, एपी 04 टीयू 7623, टर्बो गाड़ी जेएच 01 सीसी 7835 और जेएच 01 एफवाई 4649 के दस्तावेज फेल पाए गए। जिसको मौके पर ही सीज कर खलारी थाना के सुपुर्द कर दिया गया। जांच का नेतृत्व कर रहे रांची डीटीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि यह औचक जांच जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं। गाड...