गुमला, अगस्त 8 -- घाघरा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने गुरूवार को घाघरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राहकों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ बाथरूम, पीने का पानी, मुफ्त हवा और अग्निशामक यंत्रों की स्थिति की गहन जांच की। साथ ही पंपों के ट्रेड लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों की भी समीक्षा की गई। डीटीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुप्रीम कोर्ट के मानकों के अनुसार प्रत्येक पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना अनिवार्य है और इसे शीघ्र चालू किया जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और यदि किसी पंप पर सुविधाओं की कमी पाई जाती है, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...