कटिहार, मई 22 -- मनिहारी। बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में माइनिंग तथा एमभीआई ने संयुक्त रूप से मनिहारी-साहेबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा के मालवाहक जहाजों तथा जहाज पर लोडेड ट्रकों के कागजातो की सघन जांच किया। मौके पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे। डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी की अंतरराज्यीय फेरी सेवा के दो जहाजों पर साहेबगंज की ओर से गिट्टी पत्थर लेकर आने वाले 24 ट्रकों के कागजातो का जांच किया गया है। सभी ट्रकों को पुलिस की निगरानी में धर्मकांटा लाया गया। सभी के लोडिंग क्षमता का धर्मकांटा के बाद ही ओवर लोडिंग का अंदाजा लग सकता है। डीटीओ सभी टीम के साथ कुटी घाट पर पूर्व में हुए बालु खनन मामले का स्थलीय जांच किया। अधिकारियों के जांच से ट्रक मालिकों, चालको तथा मिर्जापुर दियारा के गंगा किनारे हो ...