लातेहार, मार्च 7 -- लातेहार,संवाददाता। डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने शहर के केश्वर आहर स्थित आश्रय गृह के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और मिठाईयों का वितरण किया। उन्होने बताया कि बुधवार को उनके बड़े भाई स्व़ चिरंजीवी कुमार की प्रथम पुण्यतिथि है। उन्हीं के पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच उक्त सामग्रियों का वितरण किया गया। उन्होंने समाज के समृद्ध लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि आप सक्षम है तो समय समय पर इन स्थानों पर आना चाहिए और जितना संभव हो इन असहायों की मदद करने का प्रयास करे। मौके पर पंकज कुमार सिन्हा, दिनेश लोहरा,रजनीकांत पांडेय, अभिषेक कुमार,नरेंद्र कुमार यादव और दर्जनों बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...