हजारीबाग, मई 6 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के सामने स्थित डीटीओ ऑफिस के स्मार्ट कार्ड कार्यालय का गेट तोड़कर चोरी कर ली गयी है। इस संबंध में डीटीओ कार्यालय के कर्मी दीपक सोनी ने सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार बीते रविवार देर रात्रि को डीटीओ के स्मार्ट कार्ड कार्यालय का गेट तोड़ा गया। गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे और ऑफिस में रखे पुराना मशीन और कंप्यूटर का सामान की चोरी की गई है। ऑफिस के लोग नशा करने वालों की करतूत मान रहे है। जिसने कबाड़ के समान को चोरी कर उसे बेचकर पैसे से दोबारा नशा कर सके। इस संबंध में डीटीओ बैजनाथ कामती से पूछे जाने पर बताया कि कार्यालय से किसी भी तरह के कागजात की चोरी नहीं हुई है। कार्यालय के कबाड़ में रखे कंप्यूटर और मशीन की चोरी हुई है। सदर थाना प्रभारी सह इं...