सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। परिवहन विभाग के द्वारा नौ नवम्बर तक साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। डीटीओ संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया। डीटीओ ने तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन नहीं चलाने की अपील की। वहीं रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ, हिट एंड रन एवं गुड सेमेरियन योजना के बारे में जागरूक किया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...