अररिया, अक्टूबर 10 -- अररिया, संवाददाता विधान सभा चुनाव के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभियान के दौरान बिना हेल्मेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। ताकि किसी भी अवांछित या उपद्रवी तत्वों की गतिविधि पर नियंत्रण रखा जा सके। बताया गया कि जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वे वाहन चलाते समय सभी आवश्यक कागजात अपने सा...