बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चकरसलपुर जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) में चार अगस्त से छह अगस्त तक तीन दिवसीय कैंप लगेगा। इसमें ट्रक चालक, सहायक चालक व खलासी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस शिविर में उन्हें सिर्फ अपना राशन कार्ड नंबर व आधार नंबर बताना होगा। आयुष्मान भारत की जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे अक्सर काम काज के सिलसिले में सफर में ही रहते हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से टॉल प्लाजा, गोदाम, बस स्टैंड, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट हब व अन्य जगहों पर शिविर लगाने की भी योजना है। इसकी शुरुआत डीटीओ से की गयी है। सुबह 10 बजे से कार्ड बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...