भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर। डीटीओ कार्यालय में दलालों और अनधिकृत व्यक्तियों पर अब बिहार मोबाइल सेवा के सिपाही नजर रखेंगे। दलालों को चिह्नित कर एक सूची तैयार की जाएगी। डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि कई बार लोगों की शिकायत मिली है कि उनके काम से पहले बाहरी लोगों के काम किए जाते हैं। इसी के साथ अॉपरेटरों की भी शिकायत रहती है कि दलालों के कारण काम करने में परेशानी होती है। बता दें कि हाल ही में बीएमएस सिपाहियों की ट्रेनिंग समाप्त हुई है और जिले में लौटने के बाद अधिकारियों के साथ उन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही है। जबकि बीएमएस सिपाही इस बात को पहुंचा चुके हैं। लर्निंग डीएल कक्ष के बाहर किसी की ड्यूटी नहीं लगी है। एडीटीओ कार्यालय के सामने ही आपरेटरों के काउंटर हैं। दूसरी मंजिल में एमवीआई, डीटीओ, सड़क सुरक्षा सहित प्रधान लिपिक का कार्यालय है।...