हाजीपुर, फरवरी 18 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मियों पर हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी परिवहन विभाग पर हमला मामले में सदर थाने की पुलिस में 13 फरवरी को तीन आरोपियों गिरफ्तार कर जेल दिया था। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 ओम प्रकाश ने सदर थाने में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप स्थित सत्संग भवन के पास बीते 11 फरवरी की रात करीब 11 बजे बदमाशों ने परिवहन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें महिला अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए थे। जिसे लेकर प्रवर्तन अवर निरीक्षक हेमा सिंह ने सदर थाने में 20 आरोपियों के विरुद्ध प्राथ...