गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला, संवाददाता। शहर में बढ़ती सड़क जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल और एसडीओ राजीव नीरज ने लोहरदगा रोड स्थित सरकारी बस डिपो का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य गुमला से लोहरदगा की ओर जाने वाली बसों के आगमन और प्रस्थान को सुव्यवस्थित करना था, ताकि शहर के अंदर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके। अधिकारियों ने पाया कि नगर परिषद गुमला द्वारा वर्तमान में बस डिपो की भूमि का उपयोग सरकारी गाड़ियों की पार्किंग के लिए किया जा रहा है। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से लगाया जाए। साथ ही डिपो की भूमि का समतलीकरण कर झाड़ियों की सफाई कर...