नोएडा, मई 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने डीटीएच रिचार्ज कराने का झांसा देकर कैग से सेवानिवृत्त निदेशक से 99 हजार रुपये ठग लिए। मुंबई के खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई। पीड़ित ने सेक्टर-113 थाने की साइबर सेल में मामले की शिकायत की है। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी निवासी अशोक कुमार गुप्ता के डीटीएच के रिचार्ज की समय सीमा बीते गुरुवार को समाप्त हो गई। उन्होंने स्वयं से रिचार्ज करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने गूगल से हेल्पलाइन नंबर निकालकर रिचार्ज करना चाहा। वह गूगल पर दिए नंबर से ठगों के संपर्क में आ गए। ठगों के निर्देशों का पालन करने हुए उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के पिन की गोपनीय जानकारी साझा कर दी। ठगों ने लिंक पर क्लिक करवाकर उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया। इसके बाद उनके मोबाइल का ए...