कटिहार, मई 16 -- कटिहार, एक संवाददाता। कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के रजीगंज गांव में डीजे हटाने की बात पर मारूती से आने जाने वाले लोगों ने लाल बहादुर महतो की लाठी-डंडा से पीटकर हत्या कर दी। मुफस्सिल पुलिस ने मृतक के शव को बुधवार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पिता के बयान पर 9 से 10 नामजद पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि 11 मई की रात रजीगंज गांव में अरूण महतो की बेटी की शादी थी। शादी के क्रम में रामपुकार महतो के बेटा लाल बहादुर महतो(35 वर्ष) अपने घर के सामने मारूती लगाकर खड़ा था। इस बीच ब्रह्मपुजा कर डीजे के साथ घर की ओर आ रहे थे। डीजे हटाने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इससे पहले की कुछ समझ पाता आरोपियों ने लोहा के रॉड ...