प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद घर के सामने डीजे से साउंड बॉक्स उतारते समय करंट की चपेट आने से दो युवकों की मौत हो गई। आरोप है कि घर के सामने नीचे लटकता 11000 केवीए की लाइन का तार कई बार शिकायत के बाद भी ऊपर नही किया गया। इससे ग्रामीणों ने आक्रोश है। रानीगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के लोग बुधवार दोपहर करीब के ही सिंगाही रोड स्थित राजापुर महोथरी के तालाब में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। अपरान्ह करीब तीन बजे घर लौटने के बाद बाहर खड़े डीजे से साउंड बॉक्स उतारते समय दुखीराम सरोज का 35 वर्षीय पुत्र विजय कुमार ऊपर से गुजरी 11000 केवीए की लाइन के करंट की चपेट में आ गया। उसके नीचे खड़ा मनोज कुमार गौतम का 18 वर्षीय पुत्र सनी भी विजय को छूने के कारण करंट की चपेट में आया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर म...