हापुड़, मई 11 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गांव लुखराड़ा और शेखपुर के बीच शादी समारोह से घर लौट रहे डीजे संचालक व उसके साथियों पर कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित की पिकअप गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। इस मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के गांव शोल्दा निवासी अंकुर ने बताया कि वह डीजे बजाने का काम करता है। दस मई की रात वह डीजे बजाने के लिए थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में आयोजित शादी समारोह में गया था। वहां से वापस लौटते वक्त गांव लुखराड़ा व शेखपुर के बीच कुछ आरोपियों ने उसे रोक लिया। विरोध पर आरोपियों ने पीड़ित व उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अंकुर व उसके साथी मयंक, आकाश, दीपक, शिवकुमार व विक्की घायल हो गए। विवाद होता देखकर...