भभुआ, अप्रैल 15 -- आंबेडकर जयंती पर निकली शोभायात्रा में डीजे का हुआ था उपयोग सरकारी आदेश की अवहेलना करने के आरोप में लाइसेंसधारी भी फंसे भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को भभुआ शहर में निकाली गई शोभायात्रा में डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग किया गया। सरकारी आदेश की अहवहेलना करने के मामले में डीजे साउंड सिस्टम के संचालक सहित छह लोगों पर नगर थाना में मुकदमा दर्ज कर कराया गया है। नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार ने सारंगपुर के मैजिक चालक, ऑपरेटर व डीजे संचालक अशोक कुमार, सोनहन थाना क्षेत्र के जदुपुर निवासी मैजिक के चालक रौशन कुमार, वाहन स्वामी, पिकअप पर लदे डीजे संचालक भभुआ शहर के वार्ड 18 निवासी शुभम कुमार कानू, दतियांव गांव निवासी शोभायात्रा के लाइसेंसधारी एवं पटेल कालेज स्थित डॉ. भीमराव आंबेड...