हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 पुलिस ने देर रात मदारपुर रोड के पास से की दोनों की गिरफ्तारी 0 चार नवंबर की सुबह गहबरा चौकी के निकट मिला था फत्तेपुर के दयाराम का शव फोटो नंबर 19- पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी। मौदहा, संवाददाता। बीते मंगलवार को कस्बा फत्तेपुर के डीजे संचालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। दोनों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडे भी बरामद हुए हैं। उधर, मृतक के परिजन इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है। कस्बे के फत्तेपुर निवासी दयाराम का शव बीते चार नवंबर मंगलवार की सुबह गहबरा चौकी के निकट मिला था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पत्नी तारा की तहरीर पर पुलिस...